ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर खुद का बताया एसीबी का अधिकारी, पुलिस ने जांच की तो निकला फर्जी

Posted On:- 2025-02-04




भिलाई (वीएनएस)। ट्राफिक पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान नेहरू नगर चौक पर एक कार को रोकने पर उसमें बैठे शख्स ने खुद को एसीबी का अफसर बताया और आईडी कार्ड भी दिखाई। यातायात विभाग के अधिकारी को शक हुआ तो आईकार्ड की जांच की जो कि फर्जी निकला। यातायात पुलिस ने वाहन चालक को आगे की कार्रवाई के लिए सुपेला थाने को सौंप दिया। वहीं एक अन्य मामले में हुडको में लापरवाही पूर्वक कार चलाने वाले पर भी कार्रवाई की गई।

बता दें यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार संदिग्ध गतिविधि वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। यातायात पुलिस लगातार ऐसे वाहन चालको नजर रखी है जो जानबूझकर चार पहिया वाहनों में ब्लेक फिल्म, पुलिस सायरन, वाहन में पदनाम लिखकर वाहन चलाते, फर्जी आई कार्ड दिखाते हुए धौंस जमाने का कार्य करने वाले पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को को यातायात पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान नेहरू नगर चौक पर वाहन क्रमांक सीजी 05 एबी 7335 वाहन चालक को रोकने पर वाहन का कागजात एवं लायसेंस दिखाने कहा गया। वाहन चालक सन्नी जैन पता शांति नगर सुपेला निवासी के द्वारा अपने आप को एसीबी का अधिकारी बताया और मोबाइल में फर्जी आई कार्ड दिखाने लगा।

शंका होने से पूछताछ करने पर आई कार्ड फर्जी होना एवं पुलिस को गुमराह करने अपराध की श्रेणी होने पर वाहन एवं चालक दोनो को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सुपेला के सुपुर्द किया गया। ऐसे ही विगत दिनों यातायात पुलिस को एक कार चालक हुडको क्षेत्र में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ था। जिसमें वाहन चालक तेज रफ्तार में वाहन को चलाते दिखा साथ ही एक महिला जो रोकने का प्रयास कर रही थी उक्त महिला को ठोकर मारकर भागते दिखने पर यातायात पुलिस द्वारा वाहन व वाहन मालिक का पता लगाया। नियमों के तहत वाहन चालक 3000 रुपए जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार वाहन क्रं सीजी 07 एमआर 5674 वाहन चालक के द्वारा वाहन में ब्लेक फिल्म एवं पुलिस का सायरन उपयोग करते सिविक सेन्टर क्षेत्र में पाये जाने पर अग्रिम कार्यवाही हेतु यातायात कार्यालय नेहरू नगर लाया गया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 6000 रुपए चालान किया गया।




Related News

thumb

ग्राम पंचायत कोट में चुनाव बहिष्कार: किसी ने नहीं भरा नामांकन

बलौदाबाजार जिले में ग्राम पंचायत कोट के निवासियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पूर्ण बहिष्कार किया है। यहां किसी भी पद के लिए एक भी नामांकन दाखिल ...


thumb

5वीं-8वीं बोर्ड को लेकर सरकार ने हाईकोर्ट में लगाई कैविएट

5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर राज्‍य सरकार ने हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल की है। सरकार को आशंका है कि दोनों कक्षाओं को बोर्ड घोषित किए जाने के ख...


thumb

लखमा की रिमांड समाप्त, आज फिर होगी कोर्ट में पेशी...

शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री कवासी लखमा की मंगलवार को न्‍यायिक रिमांड खत्‍म हो रही है। आज उन्‍हें रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया...


thumb

नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट

जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है। उन्होंने ग्रामीणों पर मुखबिरी का आरोप लगाया। यह घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्...


thumb

ईडी ने सूर्यकान्त तिवारी की 50 करोड़ की संपत्ति अटैच की

कोल लेवी वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले में जेल में बंद कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अटैच कर लिया है। ति...