महासमुंद (वीएनएस)। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज विकासखंड पिथौरा के ग्राम पंचायत सोनासिल्ली एवं भीथीडीह में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के अंतर्गत आने वाले कमार जनजाति की बसाहट का निरीक्षण किया एवं चौपाल लगाकर हितग्राहियों से बातचीत की। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद एस. आलोक, जनपद सीईओ चंद्रप्रकाश मनहर मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर लंगेह ने प्रधानमंत्री आवास योजना, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना, बैंक खाता, उज्ज्वला योजना, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने हितग्राहियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं को पूरा करने भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत अब सभी बसाहटों में विद्युत कनेक्शन पहुंचाया जा चुका है। सम्पर्क सड़क भी लगभग हर बसाहटों में पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि वनाधिकार पट्टाधारी हितग्राही अपने खेतों में धान के अलावा अन्य फसले भी लें ताकि मिट्टी का पैदावार संरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बनाने के लिए कैम्प लगाने की व्यवस्था की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन एवं स्वीकृत आवासों की स्थिति की जानकारी ली और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर लंगेह ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक कार्ययोजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पंचायत पदाधिकारी, ग्रामीण तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
रायपुर रेल मंडल में अब यात्रियों को बिना कतार में लगे अनारक्षित टिकट प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। डिजिटल टिकटिंग को प्रोत्साहित करने और सेल्फ टिक...
नगर पंचायत दोरनापाल में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत के साथ किया गया। नगर पंचा...
मुख्य न्यायाधिपति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर रमेश सिन्हा ने नवीन व्यवहार न्यायालय भवन एवं न्यायिक कर्मचारियों के आवासीय कालोनी सुकमा का भूमिपू...
जिला पंचायत धमतरी के सभाकक्ष में नव निर्वाचित अध्यक्ष अरुण कुमार सार्वा की अध्यक्षता में पंचायत पदाधिकारियों का प्रथम सम्मिलन सम्पन्न हुआ।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम शर्मा के मार्गदर्शन में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ...
कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को समिति प्रबंधको की ऑनलाइन बैठक लेकर समिति स्तर पर धान उठाव की समीक्षा की। उन्होंने उपार्जन केंद्रों में शेष धान का शी...