समाज की सहमति के आधार पर देवगुडी-घोटूल के मूलस्वरूप में ही किया जाएगा जीर्णाेद्धार : कमिश्नर

Posted On:- 2022-07-22




नारायणपुर (वीएनएस)। कमिश्नर धावड़े ने कहा कि समाज की सहमति के आधार पर देवगुडी-घोटूल के मूलस्वरूप में ही जीर्णाेद्धार किया जाएगा। देवगुड़ी के सेवक बैगा, माँझी, चालकी, गुनिया, सिरहा, पुजारी, आट पहरिया, बाजा मुहरिया को राजीव गांधी भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना से लाभ देने के लिए पात्र हितग्राहियों का पंजीयन करवाने में समाज प्रमुख प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि  घोटूल-देवगुड़ी स्थल का राजस्व, वन रिकार्ड में दर्ज कर देवस्थल को संरक्षित किया जाए। समाज प्रमुखों को जिले में किए जा रहे देवगुड़ी -घोटूल के जीर्णाेद्धार कार्य का अवलोकन करवाने के लिए आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। कमिश्नर धावड़े आज नारायणपुर के जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अनुसूचित जनजाति समाज प्रमुखों के साथ परिचर्चा कर रहे थे।

परिचर्चा में नारायणपुर जिले के सर्व आदिवासी समाज, गोंड, अबुझमाड़िया, हल्बा समाज अठारहगढ़िया, हल्बा समाज बत्तीसगढ़िया, हल्बा समाज छत्तीसगढ़ियां के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवेश ध्रुव, डिप्टी कमिश्नर माधुरी सोम, एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, कलेक्टर प्रदीप वैध सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नर ने समाज प्रमुखों से गांव स्तर पर जिन बच्चों का सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ हो उनकी जानकारी लेकर प्रशासन को देनें कहा। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को शिविर लगाकर प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। समाज प्रमुखों ने बताया कि कुछ अन्य जाति के लोगों ने सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र बना लिया है, इसके लिए कमिश्नर ने जांच करने के निर्देश दिए।

परिचर्चा में नारायणपुर जिले में वन अधिकार मान्यता पत्र और वन अधिकार पुस्तिका का वितरण के संबंध में चर्चा किए। कमिश्नर ने सीएफआर के सम्बंध समाज प्रमुखों का एक प्रशिक्षण आयोजन कर जानकारी देने के निर्देश दिए। कलेक्टर रघुवंशी ने कहा कि जिले में मसाहति सर्वे कार्य में समाज प्रमुखों का सहयोग जरूरी है। समाज प्रमुखों ने मसाहती सर्वे कार्य में गाँव के पटेल, गायता, ग्रामीणों को साथ लेकर करवाने की माँग की। कमिश्नर ने कहा कि एफआरए क्षेत्र में पट्टाधारक को भूमिसुधार सहित अन्य आजीविका उपार्जन के कार्य स्वीकृत करवाएं। सीएफआरआर क्षेत्र में जंगल की बचाव और वनोऔषधी को संरक्षित के लिए ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है, साथ ही ग्रामीणों को आजीविका संवर्धन के काम किया जाएं।

कमिश्नर ने समाज प्रमुखों से जिले में कोविड टीकाकरण कार्य में आवश्यक सहयोग करने के साथ-साथ मौसमी बीमारियों और सपर्दंश के मामलों में त्वरित नजदीकी अस्पताल में इलाज करवाने कहा। कमिश्नर ने जिले में खाद-बीज उपलब्धता और वितरण, राशन कार्ड की स्थिति, निराश्रित पेंशन भी संज्ञान लिया। कोविड के मरीज बढ़ रहे हैं, सभी टीकाकरण के कार्य सहयोग करें। समाज प्रमुखों ने आधार कार्ड शिविर लगाने की माँग की है। कमिश्नर ने सामाजिक भवन की प्रगति का भी संज्ञान लेकर निर्माण जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। ओरछा क्षेत्र में कर्तव्य स्थल पर अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य करने कहा।




Related News
thumb

अभनपुर में पलटी पिकअप, 1 मजदूर की मौत, 14 घायल...

रायपुर से लगे अभनपुर इलाके में रविवार को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और 14 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक...


thumb

नवरात में भारी वाहनों के शहर प्रवेश पर प्रतिबंध

शहर में गरबा और अन्य सांस्कृतिक आयोजन को देखते हुए जिला पुलिस बल ने दुर्घटना की आशंका को देखते रखते हुए


thumb

छत्‍तीसगढ़ में मानसून की विदाई से मंडरा रहा बारिश का साया

छत्तीसगढ़ से मानसून अब अब विदा लेने को तैयार है, लेकिन इससे पहले चक्रवाती परिसंचरण बनने की वजह से छत्‍तीसगढ़ में इसके सक्रिय रहने की संभावना है।


thumb

कोरबा में खून से लथपथ मिली 12वीं की छात्रा

कोरबा के हरदी बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वीं कक्षा की 17 वर्षीय छात्रा खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्...


thumb

कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों की सुविधाओं पर...

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया।


thumb

जिला हॉस्पिटल परिसर में सड़क डामरीकरण का विधायक और महापौर ने किया भ...

नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत जिला हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को सुगम सड़क मिलेगा। सड़क डामरीकरण पुराने व जगह-जगह गड्ढे होने से डॉक्टर व हॉ...