समाज की सहमति के आधार पर देवगुडी-घोटूल के मूलस्वरूप में ही किया जाएगा जीर्णाेद्धार : कमिश्नर

Posted On:- 2022-07-22




नारायणपुर (वीएनएस)। कमिश्नर धावड़े ने कहा कि समाज की सहमति के आधार पर देवगुडी-घोटूल के मूलस्वरूप में ही जीर्णाेद्धार किया जाएगा। देवगुड़ी के सेवक बैगा, माँझी, चालकी, गुनिया, सिरहा, पुजारी, आट पहरिया, बाजा मुहरिया को राजीव गांधी भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना से लाभ देने के लिए पात्र हितग्राहियों का पंजीयन करवाने में समाज प्रमुख प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि  घोटूल-देवगुड़ी स्थल का राजस्व, वन रिकार्ड में दर्ज कर देवस्थल को संरक्षित किया जाए। समाज प्रमुखों को जिले में किए जा रहे देवगुड़ी -घोटूल के जीर्णाेद्धार कार्य का अवलोकन करवाने के लिए आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। कमिश्नर धावड़े आज नारायणपुर के जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अनुसूचित जनजाति समाज प्रमुखों के साथ परिचर्चा कर रहे थे।

परिचर्चा में नारायणपुर जिले के सर्व आदिवासी समाज, गोंड, अबुझमाड़िया, हल्बा समाज अठारहगढ़िया, हल्बा समाज बत्तीसगढ़िया, हल्बा समाज छत्तीसगढ़ियां के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवेश ध्रुव, डिप्टी कमिश्नर माधुरी सोम, एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, कलेक्टर प्रदीप वैध सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नर ने समाज प्रमुखों से गांव स्तर पर जिन बच्चों का सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ हो उनकी जानकारी लेकर प्रशासन को देनें कहा। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को शिविर लगाकर प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। समाज प्रमुखों ने बताया कि कुछ अन्य जाति के लोगों ने सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र बना लिया है, इसके लिए कमिश्नर ने जांच करने के निर्देश दिए।

परिचर्चा में नारायणपुर जिले में वन अधिकार मान्यता पत्र और वन अधिकार पुस्तिका का वितरण के संबंध में चर्चा किए। कमिश्नर ने सीएफआर के सम्बंध समाज प्रमुखों का एक प्रशिक्षण आयोजन कर जानकारी देने के निर्देश दिए। कलेक्टर रघुवंशी ने कहा कि जिले में मसाहति सर्वे कार्य में समाज प्रमुखों का सहयोग जरूरी है। समाज प्रमुखों ने मसाहती सर्वे कार्य में गाँव के पटेल, गायता, ग्रामीणों को साथ लेकर करवाने की माँग की। कमिश्नर ने कहा कि एफआरए क्षेत्र में पट्टाधारक को भूमिसुधार सहित अन्य आजीविका उपार्जन के कार्य स्वीकृत करवाएं। सीएफआरआर क्षेत्र में जंगल की बचाव और वनोऔषधी को संरक्षित के लिए ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है, साथ ही ग्रामीणों को आजीविका संवर्धन के काम किया जाएं।

कमिश्नर ने समाज प्रमुखों से जिले में कोविड टीकाकरण कार्य में आवश्यक सहयोग करने के साथ-साथ मौसमी बीमारियों और सपर्दंश के मामलों में त्वरित नजदीकी अस्पताल में इलाज करवाने कहा। कमिश्नर ने जिले में खाद-बीज उपलब्धता और वितरण, राशन कार्ड की स्थिति, निराश्रित पेंशन भी संज्ञान लिया। कोविड के मरीज बढ़ रहे हैं, सभी टीकाकरण के कार्य सहयोग करें। समाज प्रमुखों ने आधार कार्ड शिविर लगाने की माँग की है। कमिश्नर ने सामाजिक भवन की प्रगति का भी संज्ञान लेकर निर्माण जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। ओरछा क्षेत्र में कर्तव्य स्थल पर अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य करने कहा।




Related News
thumb

निर्वाचन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद

नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा निरंतर विभिन्न गतिविध...


thumb

आदर्श आचार संहिता लगते ही जिले में संपत्ति विरूपण की कार्यवाही सतत ...

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि जारी होते ही राज्य भर में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कल...


thumb

जिला अस्पताल के सभाकक्ष में शिशु संरक्षण माह का हुआ शुभारंभ

कलेक्टर एस. जयवर्धन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० कपिल देव पैकरा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ० अजय मरकाम, जिला टीकाकरण अधिक...


thumb

गांव की स्वच्छता] डिजिटल साक्षरता के लिए नुक्कड़ नाटक, नारा, श्रमदान...

शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरिया में क...


thumb

आम निर्वाचन : सर्किट हाऊस तथा विश्राम गृह के आरक्षण के लिए एसडीएम ...

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो चुकी है।


thumb

शासकीय कर्मचारी आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करें : कलेक्टर

कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आय...