कवर्धा (वीएनएस)। भोरमदेव सनातन ट्रस्ट के सदस्य ऋषि कुमार शर्मा ने आज भोरमदेव मंदिर का अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भोरमदेव मंदिर में श्रद्वालओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूर्ण ध्यान रखे है। गर्भ गृह तक जल चढाने की व्यवस्था की गई है जलाभिषेक में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जावे। उन्होनें कहा कि इस वर्ष श्रद्वालुओं को विशेष सुविधा प्रदान की गई है इस सुविधा के लिए अलावा श्रद्वालुओं व पदयात्रियों को और बेहतर सुविधा दिये जाने के लिए अधिकारियों से चर्चा की।
भोरमदेव सनातन ट्रस्ट के सदस्य ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि सोशल मिडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी कुछ लोगों के द्वारा भोरमदेव मंदिर में कांवरियों को असुविधा हो रही है, जल चढाने नही दिया जा रहा है रूकने की व्यवस्था ठीक नही है ऐसा बोलकर सोशल मिडिया में भ्रामक व असत्य खबर फैलाया जा रहा है जबकि भोरमदेव मंदिर में कांवरियो को जल चढाने के लिए विशेष सुविधा दी जा रही है इन लोगों के द्वारा सोशल मिडिया के माध्यम भ्रामक, असत्य व मिथ्या पूर्वक खबर फलाई जा रही है जो राजनीति से प्रेरित है भाजपा के लोग सरकार व प्रशासन द्वारा की जा रही सुविधा को नजर अंदाज कर लोगों को दिगभ्रमित कर कुंठित मानसिकता का परिचय दे रहे है।
नगर पालिका अध्यक्ष व भोरमदेव सनातन ट्रस्ट समिति के सदस्य ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि भोरमदेव मंदिर में कांवरियों व श्रद्वालुओ की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कार्य कराये जा रहे है कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार अमरकंटक से कवर्धा, भोरमदेव मंदिर पहुुंचने वाले कांवरियों को अलग-अलग स्थानो में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। भोरमदेव मंदिर में जलाभिषेक कांवरियों व श्रद्वालुओं की सुविधा में किसी प्रकार की कमी न हो इसका पूर्ण ध्यान रखा गया है।
इन स्थानों पर मिल रही स्वास्थ्य सुविधा :
नगर पालिका अध्यक्ष व भोरमदेव सनातन ट्रस्ट समिति के सदस्य ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व की सरकार ने अमरकंटक से जल लेकर भोरमदेव, पंचमुखी बुढ़ामहोदव पहुंचने वाले श्रद्वालुओं का ध्यान नही रखा गया है कवर्धा विधायक व कैबिनेट मंत्री के निर्देश पर कांवरियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया गया है उन्होनें बताया कि अंमरकंटक से लेकर भोरमदेव मंदिर पहुंच तक मार्ग के हनुमंत खोल के पास स्वास्थ शिविर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा ग्राम कुकदूर, जलेश्वर महादेव डोंगरिया, कवर्धा स्थित पंचमुखी बुढ़ा महादेव मंदिर और प्रत्येक सोमवार को भोरमदेव मंदिर के समीप स्वास्थ्य शिविर लगाई जा रही है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम स्टॉप नर्स से लेकर ड्रेसर और चिकित्सकों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा इस मार्ग में आने वाले सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को श्रद्धालु एवं कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुचाने के लिए अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए गए है। साथ ही हेल्प लाइन के लिए प्रशानिक अधिकारियों के संपर्क मोबाइल नम्बर भी जारी किए गए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने मतदान के एक दिन पहले देर शाम शहर के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान के लिए ...
लोफंदी में पिछले सप्ताह हुई आकस्मिक मौत के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। गली-कूचों की साफ-सफाई, स्वास्थ्य जांच सहित एक साथ कई कदम उठाए गए हैं। ...
जिले में 11 फरवरी को होने वाले 7 नगरीय निकायों के 631 मतदान केन्द्रों के लिए आज निर्धारित केन्द्रों से मतदान सामग्री का वितरण सवेरे 8 बजे से किया ग...
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह आज नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदान पूर्व तैयारियों का जायजा लेने ...
जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 11 फरवरी 2025 को सफलतापूर्वक मतदान सुनिश्चित करने आज भारती विश्वविद्यालय पुलगांव दुर्ग में नगरीय न...
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नगर पालिका एवं नगर पंचायत में निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा...