कांवरियां एवं श्रद्धालुओं के लिए भोरमदेव मंदिर में विशेष सुविधा : ऋषि

Posted On:- 2022-07-27




व्यवस्था को लेकर बयानबाजी कुंठित मानसिकता का परिचायक-ऋषि कुमार शर्मा

कवर्धा (वीएनएस)। भोरमदेव सनातन ट्रस्ट के सदस्य ऋषि कुमार शर्मा ने आज भोरमदेव मंदिर का अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भोरमदेव मंदिर में श्रद्वालओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूर्ण ध्यान रखे है। गर्भ गृह तक जल चढाने की व्यवस्था की गई है जलाभिषेक में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जावे। उन्होनें कहा कि इस वर्ष श्रद्वालुओं को विशेष सुविधा प्रदान की गई है इस सुविधा के लिए अलावा श्रद्वालुओं व पदयात्रियों को और बेहतर सुविधा दिये जाने के लिए अधिकारियों से चर्चा की। 

भोरमदेव सनातन ट्रस्ट के सदस्य ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि सोशल मिडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी कुछ लोगों के द्वारा भोरमदेव मंदिर में कांवरियों को असुविधा हो रही है, जल चढाने नही दिया जा रहा है रूकने की व्यवस्था ठीक नही है ऐसा बोलकर सोशल मिडिया में भ्रामक व असत्य खबर फैलाया जा रहा है जबकि भोरमदेव मंदिर में कांवरियो को जल चढाने के लिए विशेष सुविधा दी जा रही है इन लोगों के द्वारा सोशल मिडिया के माध्यम भ्रामक, असत्य व मिथ्या पूर्वक खबर फलाई जा रही है जो राजनीति से प्रेरित है भाजपा के लोग सरकार व प्रशासन द्वारा की जा रही सुविधा को नजर अंदाज कर लोगों को दिगभ्रमित कर कुंठित मानसिकता का परिचय दे रहे है।

नगर पालिका अध्यक्ष व भोरमदेव सनातन ट्रस्ट समिति के सदस्य ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि भोरमदेव मंदिर में कांवरियों व श्रद्वालुओ की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कार्य कराये जा रहे है कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार अमरकंटक से कवर्धा, भोरमदेव मंदिर पहुुंचने वाले कांवरियों को अलग-अलग स्थानो में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। भोरमदेव मंदिर में जलाभिषेक कांवरियों व श्रद्वालुओं की सुविधा में किसी प्रकार की कमी न हो इसका पूर्ण ध्यान रखा गया है।

इन स्थानों पर मिल रही स्वास्थ्य सुविधा :
नगर पालिका अध्यक्ष व भोरमदेव सनातन ट्रस्ट समिति के सदस्य ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व की सरकार ने अमरकंटक से जल लेकर भोरमदेव, पंचमुखी बुढ़ामहोदव पहुंचने वाले श्रद्वालुओं का ध्यान नही रखा गया है कवर्धा विधायक व कैबिनेट मंत्री के निर्देश पर कांवरियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया गया है उन्होनें बताया कि अंमरकंटक से लेकर भोरमदेव मंदिर पहुंच तक मार्ग के हनुमंत खोल के पास स्वास्थ शिविर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा ग्राम कुकदूर, जलेश्वर महादेव डोंगरिया, कवर्धा स्थित पंचमुखी बुढ़ा महादेव मंदिर और प्रत्येक सोमवार को भोरमदेव मंदिर के समीप स्वास्थ्य शिविर लगाई जा रही है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम स्टॉप नर्स से लेकर ड्रेसर और चिकित्सकों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा इस मार्ग में आने वाले सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को श्रद्धालु एवं कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुचाने के लिए अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए गए है। साथ ही हेल्प लाइन के लिए प्रशानिक अधिकारियों के संपर्क मोबाइल नम्बर भी जारी किए गए है।



Related News
thumb

बासी खादय पदार्थ बेचने वालो पर निगम ने की जुर्माने की कार्यवाही

लगातार बारिश को देखते हुए समस्या निवारण हेतु नगर निगम भिलाई का अमला निरंतर भ्रमण कर रहा है।


thumb

सीईओ ने ली ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता अभियान की जानकारी

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता ...


thumb

तांदुला में 48, खरखरा में 58, खपरी में 75 और गोंदली जलाशय में 28 प्...

शिवनाथ नदी के कैचमेंट एरिया में विगत दिनों से हो रही बारिश तथा मोंगरा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट के ऊपर 04 फीट पानी...


thumb

आंगनबाड़ी केन्द्रों में 29 जुलाई तक अवकाश

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न स्थिति को ध्यान मंे रखते हुए जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 28 जुलाई 2024 को शा...


thumb

कृषकों को फसल बीमा आवरण में सम्मिलित करने समन्वित प्रयास करें अधिका...

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत अधिक से अधिक कृषकों को फसल बीमा आवरण में ...


thumb

जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर : नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी ...

छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जिले के नगरीय निकायों के सभी वार्डों में 27 जुलाई 2024 से 10 अगस्त 2024 के मध्य जनसमस्या निवारण ...