खुशखबरी : सरकार ने घटाए गैस सिलेंडर के दाम, जानिए नया रेट...

Posted On:- 2022-08-01




नई दिल्ली (वीएनएस)। उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर  की कीमत घटा दी हैं। 1 अगस्त से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 36 रुपए की कटौती की गई है। इसके साथ ही दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपए का मिलेगा। पहले इस सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपए थी।

एक महीने में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में यह दूसरी कमी है। इससे पहले 6 जुलाई को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी। इस बार रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में अंतरराष्ट्रीय दरों में नरमी के अनुरूप सोमवार को 36 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई। बता दें कि कीमत में यह कमी केवल वाणिज्यिक सिलेंडर के लिए मान्य है, न कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए।
कहां कितनी होगी कीमत

कीमत में कटौती होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2,000 रुपये से नीचे आ गई है। अब दिल्ली में इसकी कीमत 1976.50 होगी। मुंबई में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर अब 1972.50 रुपये के बजाय 1936.50 रुपये में उपलब्ध होगा। कोलकाता शहर में सिलेंडर की कीमत 2132 के बजाय 2095.50 रुपये होगी, जबकि चेन्नई में आज से 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 2177.50 के बजाय 2,141 रुपये होगी। बेंगलुरु में यह 2063.50 रुपये का मिलेगा। जबकि हैदराबाद में आज से 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 2197.50 रुपये हो जाएगी।
जेट ईंधन में 12 फीसद की कमी

सोमवार को एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में 12 प्रतिशत की कटौती की गई। एटीएफ की कीमतें हर महीने की पहली और 16वीं तारीख को संशोधित की जाती हैं। इस वर्ष दरों में यह तीसरी कमी है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरी कच्चे तेल की कीमत
इस बीच तेल की कीमतों में सोमवार तड़के गिरावट आई। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.6% गिरकर 103.34 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 97.87 डॉलर प्रति बैरल, 75 सेंट या 0.7% नीचे था। निवेशकों की उम्मीद आपूर्ति के संकट पर ओपेक और अन्य शीर्ष उत्पादक देशों के अधिकारियों की इस सप्ताह होने वाली बैठक पर टिकी है। पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (ओपेक) और रूस सहित कुछ अन्य सहयोगी जिन्हें ओपेक प्लस के रूप में जाना जाता है, सितंबर महीने का उत्पादन कोटा निर्धारित करने के लिए सोमवार को बैठक करेंगे।



Related News
thumb

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 262...

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की दमदार शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 262.79 अंक उछलकर 76,882.12 अंक पर खुला है।




thumb

2030 तक नए मकान खरीदारों में मिलेनियल्स की हिस्सेदारी 60 फीसदी होगी

आवासीय बाजार में तेजी से 2030 तक नए मकान खरीदारों में मिलेनियल्स और जेनरेशन जेड की हिस्सेदारी 60 फीसदी होगी।



thumb

न्यू ईयर से पहले महंगा हुआ सोना

सोने की कीमतों में गुरुवार सुबह तेजी देखने को मिली है। घरेलू वायदा बाजार में भी कीमतें हरे निशान पर ट्रेड करती दिखाई दीं।