जयपुर (वीएनएस)। बढ़ते सोशल मीडिया का क्रेज हर किसी को अपनी ओर खिंचे पड़ा है। आम लोगों तो छोड़ों पुलिस वाले भी लाख मनाही के बाद भी वर्दी में रील्स बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को अपने कर्मियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की, जिसके मुताबिक उन्हें वर्दी में सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो, रील या स्टोरी पोस्ट करने से परहेज करने की नसीहत दी गई है, जो पुलिस के काम से जुड़े नहीं हैं। इस एडवाइजरी का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर पुलिस कर्मियों को सख्त विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
डीजीपी ने जारी किया आदेश
राजस्थान पुलिस महानिदेशक यूआर साहू की ओर से सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये गये हैं। डीजीपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए वर्दी में अपने वीडियो, रील और स्टोरी पोस्ट करना या अपलोड करना नियमों के खिलाफ है, जिनका पुलिस के काम से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे विभाग की गरिमा और छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। कंट्रोलिंग ऑफिसर ऐसे पोस्ट करने वाले कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।
यूआर साहू ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों, कमांडेंटों और अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भविष्य में कोई भी पुलिसकर्मी ‘पुलिस से संबंधित कार्य के अलावा किसी भी प्रकार की वीडियो, रील, स्टोरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट नहीं करेगा’।
डीजीपी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि ‘पुलिस की वर्दी जनता के प्रति प्रतिबद्धता, समर्पण और जवाबदेही का प्रतीक है। हमें इसका उपयोग करते समय अत्यधिक सावधानी और गंभीरता बरतनी चाहिए।’ डीजीपी यूआर साहू ने निर्देश में कहा है कि ‘सोशल मीडिया पर वर्दी में अनुचित सामग्री प्रसारित करना न केवल अनुशासनहीनता का संकेत है, बल्कि यह जनता के बीच विश्वास को भी कमजोर करता है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका की अपनी चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। फ्रांस में वे AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान स्कूली बच्चों को नेतृत्व क्षमता के गुर सिखाए। गंभीर मुद्दों को बड़ी सरलता और सहजता से समझा...
हरियाणा में सोनीपत के प्रगति नगर में गली में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए झगड़े में राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता के रजत पदक और राज्य बेंच प्रेस प...
एयर शो एयरो इंडिया 2025 का आज से बंगलूरू में आगाज हो गया है। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह येलहंका वायुसेना स्टेशन पर आयोजित एयरो इंडिया 2025 में ...
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाकुंभ 2025 के अवसर पर सोमवार पूर्वान्ह गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन त्रिवेणी पर आस्था की डुबकी लगायी और राष...
थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित बुजुर्ग महिला की बहू की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (1) (बलात्कार) के ...