मनामा (वीएनएस) । यमन के हूती विद्रोहियों की तरफ से अदन की खाड़ी में किए गए मिसाइल हमले में दो जहाजों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने हूती विद्रोहियों की तरफ से किए गए हमले के बारे में जानकारी दी है। अमेरिकी सेना की मध्य कमान ने बताया है कि रविवार देर रात एक जहाज रोधी बैलेस्टिक क्रूज मिसाइल से एंटीगुआ और बारबूडा के झंडे वाले मालवाहक जहाज नॉर्दर्नी को निशाना बनाया गया, जिससे जहाज पर आग लग गई और उस पर सवार सभी लोगों को उतारना पड़ा।
हूती विद्रोहियों ने ली जिम्मेदारी
अमेरिकी सेना ने कहा कि जहाज पर दो बार मिसाइल से हमला किया गया था। ब्रिटिश सेना के समुद्री व्यापार परिचालन केंद्र ने भी अदन के इस इलाके में हमले होने की सूचना देते हुए कहा कि नुकसान पर काबू पाने का प्रयास जारी है। हूती सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने रविवार को एक वीडियो संदेश जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि जहाज को मिसाइलों और ड्रोन दोनों से निशाना बनाया गया।
सामने आई ये बात
'द एसोसिएटेड प्रेस' की तरफ से किए गए विश्लेषण से पता चला कि नॉर्दनी जहाज रविवार अपराह्न तक अदन की खाड़ी में था। हूती विद्रोहियों ने दूसरे हमले में बैलिस्टिक मिसाइल से अदन की खाड़ी में लाइबेरियाई ध्वज वाले मालवाहक जहाज ताविशी को निशाना बनाया। सारी ने दावा किया कि हमला अरब सागर में किया गया हालांकि इसका कोई सबूत नहीं दिया गया है। आंकड़ों से पता चला कि हमले के समय ताविशी अदन की खाड़ी में था।
मिसाइल हमले को किया गया नाकाम
अमेरिकी सेना की मध्य कमान ने कहा, ''ताविशी को नुकसान हुआ है लेकिन वह आगे बढ़ रहा है।'' सेना ने कहा कि हूती विद्रोहियों की ओर से जहाज पर दागी गई दूसरी बैलिस्टिक मिसाइल को एक युद्धपोत ने गिरा दिया। सारी ने एक युद्धपोत पर भी हमले का दावा किया लेकिन इस हमले की पुष्टि नहीं हुई।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश की संघीय अदालत से उन न्यायाधीशों की शक्ति को सीमित करने का आग्रह किया है जो उनके प्रशासन की नीतियों को ...
जर्मनी ने 13 साल बाद दमिश्क में अपना दूतावास दोबारा खोल दिया है। सीरियाई मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक की ...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत के बाद क्रेमलिन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर 30 दिनो...
त्रिनिदाद और टोबैगो में 28 अप्रैल को आम चुनाव होंगे। नवनियुक्त प्रधानमंत्री स्टुअर्ट यंग ने पदभार ग्रहण करने के एक दिन बाद घोषणा की।
इस्राइल द्वारा मंगलवार सुबह गाजा पट्टी पर किए गए हवाई हमलों में कम से कम 235 लोगों की मौत हो गई। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे युद्धविराम के ब...
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में फंसे नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर स्पेसएक्स का कैप्सूल धरती के लिए रवा...