शतक जड़कर अभिषेक ने रिकॉर्ड्स बुक को हिलाया...

Posted On:- 2024-07-07




नई दिल्‍ली (वीएनएस)। भारतीय टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाकर रिकॉर्ड्स बुक को हिला दिया। शर्मा ने रविवार को जिंबाब्‍वे के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में केवल 46 गेंदों में सात चौके और आठ छक्‍के की मदद से सैकड़ा जमाया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज 47 गेंदों में 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अभिषेक की पारी के दम पर भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 234 रन बनाए।

पंजाब के अभिषेक शर्मा ने हरारे में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 33 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्‍के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया था। पचासा पूरा करते ही अभिषेक ने आक्रामक रुख अख्तियार किया और अगली 13 गेंदों में दो चौके और पांच छक्‍के की मदद से शतक पूरा किया। भारतीय बल्‍लेबाज की पारी का अंत वेलिंगटन मसाकाद्जा ने किया। चलिए बताते हैं कि अपनी इस विस्‍फोटक पारी में अभिषेक शर्मा ने क्‍या-क्‍या रिकॉर्ड्स बनाएं।

ऐसे पहले बल्‍लेबाज
अभिषेक शर्मा सबसे कम पारियों में टी20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। शर्मा ने अपने करियर की दूसरी पारी में सेंचुरी जड़ी। उन्‍होंने दीपक हूडा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की तीसरी पारी में शतक जमाया था।

सबसे कम पारियों में T20I शतक जड़ने वाले भारतीय
    2* - अभिषेक शर्मा (आज)
    3 - दीपक हूडा
    4 - केएल राहुल
    6 - शुभमन गिल
    6 - यशस्‍वी जायसवाल
    12 - सुरेश रैना
    15 - रुतुराज गायकवाड़

अभिषेक ऐसे पहले भारतीय बैटर
अभिषेक शर्मा जिंबाब्‍वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बने। इसी के साथ भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को छोड़कर टी20 इंटरनेशनल प्रारूप की सभी पूर्ण कालिक सदस्‍यों के खिलाफ शतक जड़ने का अनोखा कारनामा किया।

चौथे सबसे युवा बल्‍लेबाज
अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में शतक जमाने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय बैटर बने। शर्मा ने 23 साल और 307 दिन की उम्र में जिंबाब्‍वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल शतक जमाया। वैसे, टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में शतक जमाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्‍लेबाज का रिकॉर्ड यशस्‍वी जायसवाल के नाम दर्ज है। यशस्‍वी ने 2023 में नेपाल के खिलाफ 21 साल और 279 दिन की उम्र में सैकड़ा जड़ा था।

टी20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले सबसे युवा भारतीय
    21 साल और 279 दिन - यशस्‍वी जायसवाल बनाम नेपाल, 2023
    23 साल और 146 दिन - शुभमन गिल बनाम न्‍यूजीलैंड, 2023
    23 साल और 156 दिन - सुरेश रैना बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2010
    23 साल और 307 दिन - अभिषेक शर्मा बनाम जिंबाब्‍वे, आज

अभिषेक स्‍पेशल क्‍लब में शामिल
अभिषेक शर्मा रविवार को जिंबाब्‍वे के खिलाफ शतक जमाकर एक स्‍पेशल क्‍लब में शामिल हो गए हैं। शर्मा जिंबाब्‍वे में टी20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले दुनिया के तीसरे जबकि भारत के पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के आरोन फिंच और स्‍टीवन टेलर यह कमाल कर चुके हैं।

जिंबाब्‍वे में टी20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले खिलाड़ी
    आरोन फिंच (ऑस्‍ट्रेलिया) बनाम जिंबाब्‍वे, 2018
    स्‍टीवन टेलर (अमेरिका) बनाम जर्सी, 2022
    अभिषेक शर्मा (भारत) बनाम जिंबाब्‍वे, आज

अभिषेक शर्मा दिग्‍गजों के क्‍लब में शामिल
अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जिंबाब्‍वे के खिलाफ शतक जमाने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बने। जिंबाब्‍वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में पहला शतक श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान महेला जयवर्धने ने जमाया था।

जिंबाब्‍वे के खिलाफ T20I शतक जमाने वाले खिलाड़ी
    महेला जयवर्धने (श्रीलंका), 2010
    मोहम्‍मद शहजाद (पाकिस्‍तान), 2016
    आरोन फिंच (ऑस्‍ट्रेलिया), 2018
    पॉल स्‍टर्लिंग (आयरलैंड), 2021
    अभिषेक शर्मा (भारत), 2024*

केएल राहुल की बराबरी
अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने के मामले में केएल राहुल की बराबरी पर पहुंच गए हैं। अभिषेक और केएल राहुल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने के मामले में संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय
    35 - रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका, 2017
    45 - सूर्यकुमार यादव बनाम श्रीलंका, 2023
    46 - केएल राहुल बनाम वेस्‍टइंडीज, 2016
    46 - अभिषेक शर्मा बनाम जिंबाब्‍वे, 2024*



Related News
thumb

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतिम दो टेस्ट मैच खेलेंगे शमी, सैयद मुश्ताक अल...

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो मैच में खेलना तय है।


thumb

वेस्टइंडीज में अगले साल तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ निक हॉकली ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम अगले साल जून-जुलाई में वेस्टइंडीज के दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलेगी, जबक...


thumb

हैरी ब्रुक ने दी यशस्वी जायसवाल को पटखनी, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ...

इंग्लैंड की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले हैरी ब्रुक ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तहलका मचा दिया है।


thumb

भारत ने 10 विकेट से यूएई को हराया, सेमीफाइनल का कटाया टिकट

भारत ने अंडर-19 एशिया कप 2024 के ग्रुप-ए के मैच में यूएई को 10 विकेट से हराया। भारत ने 138 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया।


thumb

भारत ने पाकिस्तान को 5-3 से हराकर जीता खिताब

अराएजीत सिंह हुंदल के चार गोलों की बदौलत भारत ने बुधवार को पुरुष जूनियर एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से हराकर अपना खिताब बरकरार रखा। इसी के ...


thumb

अंडर-19 एशिया कप में भारत ने जापान को 211 रनों से दी शिकस्त

कप्तान मोहम्मद अमान (नाबाद 122) की शतकीय, आयुष म्हात्रे (54) और केपी कार्तिकेय (57) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौ...