फिर धमाल मचाने आ रही संजय दत्त-रवीना टंडन की जोड़ी

Posted On:- 2024-07-27




बॉलिवुड एक्टर संजय दत्त और रवीना टंडन  ने 90 के दशक में एक साथ बहुत सी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वहीं अब इन दोनों ऐक्टर्स की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने जा रही है। दोनों ओटीटी पर जल्द ही साथ नजर आने वाले हैं। उनकी अगली फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ है, जिसकी ट्रेलर रिलीज हुआ है जो बेहद मजेदार है। इस फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन के बीच रोमांस का तड़का मिलने वाला है।

लंबे समय बाद संजय और रवीना को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी ए्कसाइटेड नजर आ रहे हैं। इससे पहले दोनों 'विजेता', 'जंग', 'जीना मरना तेरे संग' और 'जमाने से क्या डरना' जैसी फिल्मों में साथ दिख चुके हैं। वहीं इस फिल्म से पहले ये जोड़ी 'केजीएफ 2' में भी नजर आ चुकी है, हालांकि किसी सीन में दोनों स्क्रीन शेयर करते नहीं दिखे थे।

बता दें कि फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जो 9 अगस्त 2024 को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में दो जनरेशन की लव स्टोरी दिखाई जाएगी। पहली जनरेशन में संजय दत्त और रवीना टंडन का रोमांस देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी जनरेशन में पार्थ समथान और खुशाली कुमार रोमांस करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि पार्थ समथान इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं । पार्थ को टीवी का हार्टथ्रोब माना जाता है। साल 2012 में उन्होंने वी चैनल के शो 'बेस्ट फ्रेंड्स फॉर एवर' से डेब्यू किया था। इसके बाद वो 'कैसी ये यारियां' में भी नजर आए जहां से उन्हें मनिक मल्होत्रा के किरदार से काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली। पार्थ ने एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' में एरिका फर्नांडीज के साथ भी काम किया था। इस शो में भी उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था।



Related News
thumb

ज़ी सिनेमा पर कबीर खान के साथ एक ख़ास चर्चा

ज़ी सिनेमा इस वीकेंड चंदू चैंपियन के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के साथ मुरलीकांत पेटकर का बेमिसाल सफर लेकर आ रहा है


thumb

स्मिता पाटिल ने समानांतर फिल्मों को दिया नया आयाम

बॉलीवुड में स्मिता पाटिल को ऐसी अभिनेत्री के रूप में याद किया जाता है,जिन्होंने अपने सशक्त अभिनय से समानांतर सिनेमा के साथ. साथ व्यावसायिक सिनेमा म...


thumb

पुष्पा इम्पॉसिबल में दोहरी भूमिका में नजर आयेंगी करूणा पांडे

सोनी सब के शो 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में करूणा पांडे दोहरी भूमिका में नजर आयेंगी। करुणा पांडे ने पुष्पा इम्पॉसिबल में दोहरी भूमिका निभाई है।


thumb

है जवानी तो इश्क होना है में काम करेंगे वरूण धवन

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरूण धवन अपने पिता डेविड धवन की फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में काम करते नजर आ सकते हैं।


thumb

बोमन ईरानी की फिल्म टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित

बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी की बतौर निर्देशक पहली फिल्म, द मेहता बॉयज को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिबल ऑफ साउथ एशिया (इफ्सा) टोरंटो फिल्म फेस्...


thumb

Hema Malini Birthday: 76 साल की हुईं ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी

आज यानी की बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं।