यह तो बहुत ही डरावना है

Posted On:- 2022-07-25




राजधानी की सड़कों पर आए दिन जो घटनाएं हो रही हैं,वह आम लोगों को डराने वाली हैं। एक घदना का डर अभी समाप्त नहीं हुआ रहता कि दूसरी घटना हो जाती है। शहर में लोगों को चलते हुए,कहीं आते या जाते हुए सोचना पड़ता है कि उसके साथ ही कहीं कुछ अनहोनी न हो जाए। सड़कों पर सैकड़ों लोग आस पास गुजरते हैं,कैसे कोई जाने,कैसे कोई पहचाने कौन उसके लिए कितना खतरनाक है। क्या पता भीड़ वाली सड़क पर कोई आपसे टकरा जाए और आपको ही गाली देने लगे,विरोध करने पर चाकू मार दे। कोई आपकों टक्कर मार दे तो आप उसे यह भी नहीं कह सकते कि देख के गाड़ी चलाओ, इसी बात पर कोई चाकू निकाल पर आपको मार सकता है। जल्दी साइड न देने पर आपकी जान जा सकती है। शहर में सब जल्दी में है, सबको कहीं भी जाना है,जल्दी जाना है, कोई रास्ते में आ जाए और रास्ते से जल्दी न हटे तो गुस्से में कोई भी आपके साथ कुछ भी कर सकता हैे। घरों से बाहर सड़कों पर गुस्से से भरे हुए लोग ज्यादा है। घरों में अपने होते हैं इसलिए उनके साथ गुस्से में ज्यादातर लोग रियायत कर जाते हैं लेकिन सड़क पर आपके साथ कोई रियायत नहीं करेगा, उसके लिए आप की जान की कीमत कुछ भी नहीं हैं। घर में जितनी जल्दी गुस्सा आता है, सड़क पर उससे जल्दी भी गुस्सा आता है,और वह गुस्सा खतरनाक भी होता है। किसी की जान लेकर ही खत्म होता है। अगर आप सोच रहे हैं कि लड़के ही गुस्से से भरे हुए शहर की सड़कों पर घूम रहे हैं तो आप गलत हैं। लड़कियां भी गुस्से से भरी हुई सड़क पर घूम रही हैं। लड़के ही चाकू लेकर  सड़कों पर नहीं घूम रही हैंं, कोई लड़की भी चाकू लेकर घूम रही हो सकती है। राजधानी पुलिस कितना प्रयास करती है लेकिन लड़के व लड़कियों का चाकू लेकर घूमना और जरा साब बात पर किसी को भी बिना बात किए चाकू मार देना आम बात होती जा रही है। कुछ दिन पहले गुढिय़ारी में सड़क पर चल रहे व्यक्ति ने बाइक चलाने वाले ने टक्कर मार दी तो कहा देख के चलाओ तो बाइक सवारों को गुस्सा आाय और उन्होंने इस व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। स्कूल में छात्रों ने पूरक परीक्षा देने आए छात्र की इस बात पर हत्या कर दी कि उसने उनके सवाल का जवाब क्यों नहीं दिया। राजधानी के कंकालीपारा में एक लड़की को स्कूटी का हार्न बजाने के बाद भी युवक नही हटा तो उसने गुस्से में आकर उस युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। उस लड़की ने उस युवक से बात तक नहीं की कि वह रास्ते से हट क्यों नहीं रहा है। उसने उससे बात करने की कोशिश की होती, तो उसे पता चल जता कि वह न सुन सकता है, न बोल सकता है। बच्चे मां के मना करने पर मान जाते हैं,वह लड़की कैसी थी जिसने मां के मना करने पर भी युवक को चाकू मार कर ही मानी। खबरों से पता चला कि वह लड़की नशा करती थी, उसके खिलाप थाने में मामले दर्ज थे। आम आदमी को कैसे पता चलेगा कि जो पीछ हार्न बजा रहा है वह नशेड़ी है, वह चाकू रखे हुए हैं,वह गुस्से में है तथा गुस्से में वह किसी को भी चाकू मार सकता है। आम आदमी क्या करे। घर से न निकले। नौकरी न करने जाए। कोई गलती करे तो भी उसे कुछ न कहे। आम आदमी के लिए सड़क पर इसी तरह का व्यवहार करना ही ठीक है उसके लिए। सड़क पर आपने नसीहत दी और वह  भला आदमी निकला तो आपकी किस्मत अच्छी है। नशेडी, जेब में चाकू लिए हुए युवा निकला तो आपकों को सड़क पर सौ आदमी हों तो भी कोई आपको नहीं बचा सकता। राजधानी की सड़ों पर मारने वाले ज्यादा घूम रहे हैं, बचाने वाले कोई नहीं है। पुुलिस नही है राजधानी में ऐसा भी नहीं है। वह चाकू लेकर घूमने वालों को पकड़ती है, कितनों को पकड़ेगी, दस को पकड़ती है 11 वां कहीं चाकू चला देता है।,लड़कों को पकडती है तो कोई लड़की चाकू चला देती है। राजधानी की पुलिस करे तो क्या करे।



Related News
thumb

बघेल को सिंहदेव की तरह दुखी होने की जरूरत नहीं है...

चुनाव के समय सारे राजनीतिक दल जनता से,युवाओं से,महिलाओं से, किसानों से, मजदूरों से, शासकीय कर्मचारियों से कई तरह के वादे किए जाते हैं।कई वादे तो मह...


thumb

डरे हुए नक्सली दूसरे राज्य भाग रहे

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के बहुत बुरे दिन आ गए है।वह छत्तीसगढ़ छोड़कर भाग रहे हैं पर दूसरे राज्य में उनकी ताक में बैठे जवान उनको ढेर कर दे रहे हैं।


thumb

कोई भी खांटी भाजपा नेता नहीं कहेगा...

राजनीतिक दलों मोटे तौर पर दो तरह के ही नेता होते हैं। एक होते हैं पार्टी के खांटी नेता और दूसरे होतें हैं मौकापरस्त नेता।किसी भी पार्टी में खांटी न...


thumb

लाइट मेट्रो ट्रेन मतलब श्रेय में हिस्सेदारी तो हो

जब भी किसी राज्य में कोई बड़ा और नया काम होना होता है तो सत्ता में बैठे लोगों की बड़ी इच्छा होती है कि उसके साथ मेरा नाम जुड़ा रहे।


thumb

जांच की स्थायी और अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए

जनता तो चाहती है कि चाहे सरकार बनाए,पुलिस विभाग बनाए या निगम बनाए कोई भी व्यवस्था स्थायी और अच्छी होनी चाहिए।कोई व्यवस्था अच्छी होती है लेकिन स्थाय...


thumb

अपनी रक्षा करना तो सबको आना चाहिए...

कहने सुनने में अच्छा लगता है कि जनता के जानो-माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है पुलिस की है। हकीकत यह है कि एक एक आदमी की सुरक्षा के लिए पुलि...