इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट के लिए टीम घोषित

Posted On:- 2024-02-10




इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाकी बचे हुए मुकाबलों के लिए भारतीय टीम घोषित हो गई है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। वह पारिवारिक कारणों से शुरुआती दो टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। बाकी बचे हुए मुकाबलों के लिए तेज गेंदबाज आकाश दीप सिंह को शामिल किया गया है। राजकोट में सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड की टीमें अब तक हुए दो टेस्ट में 1-1 की बराबरी पर हैं।


बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ''विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से सीरीज के बाकी बचे मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बोर्ड कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करता है।'' टीम में रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को चुना गया है। दोनों चोटिल हो गए थे और दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। चयन के बावजूद उनका खेलना तय नहीं है। बोर्ड ने बताया कि जडेजा और केएल राहुल की भागीदारी बीसीसीआई मेडिकल टीम से फिटनेस मंजूरी के अधीन है।


राजकोट, रांची और धर्मशाला में होंगे बचे तीन मैच

तीसरा टेस्ट 15 फरवरी को राजकोट में शुरू होगा। जबकि चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट सात मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।


सीरीज के बाकी बचे तीन मुकाबलों के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।



Related News
thumb

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शमी की वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरु हो रही पांच मैचों की टी20 श्रृखंला के लिये शनिवार शाम भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी। सूर्य कुमार यादव की अगुवायी...


thumb

भारत का एक और खिलाड़ी लेने जा रहा संन्यास? इंस्टाग्राम पोस्ट से मची...

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया बुरी तरह से फेल रही। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रहे।


thumb

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेंगे केएल राहुल?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम अब सीमित ओवरों के प्रारूप की तैयारियों में जुट गई है।


thumb

पंत की बहादुरी, पुजारा के धैर्य से भारत ने तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का ...

ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना आसान नहीं है। ये टीम विश्व की सबसे मजबूत टीमों में गिनी जाती है। अपने घर में तो ऑस्ट्रेलियाई टीम शेर है


thumb

जसप्रीत बुमराह इस बड़े कीर्तिमान से चूके, तोड़ सकते थे 41 साल पुरान...

जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 काफी कमाल का रहा। इस साल उन्होंने इतनी ज्यादा मेहनत कर डाली कि साल 2025 की शुरुआत में उन्हें इंजरी हो गई


thumb

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हार के साथ ही टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में सफर समाप्त हो गया।