गर्मी में स्किन का रखना है ख्याल तो खीरे का ऐसे करें इस्तेमाल

Posted On:- 2024-06-17




जब गर्मी का मौसम आता है तो सूरज की तेज धूप स्किन को काफी परेशान करती है। इस मौसम में सनटैन से लेकर सनबर्न व स्किन में जलन और इरिटेशन जैसी शिकायतें होती हैं।

यही कारण है कि इस मौसम में आपकी स्किन अतिरिक्त केयर मांगती है। यूं तो इस मौसम में अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए हम कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स में इनवेस्ट करते हैं। हालांकि, अगर आप चाहें तो नेचुरल तरीके से भी अपनी स्किन का ख्याल रख सकते हैं।

इस मौसम में खीरे का इस्तेमाल स्किन केयर रूटीन में करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। दरसअल, खीरे के कूलिंग इफेक्ट के कारण यह आपकी स्किन को रिजुविनेट करता है। इतना ही नहीं, इसमें वाटर कंटेंट के कारण यह आपकी स्किन के हाइड्रेशन का ख्याल रखता है।

आप इसे कई तरह से अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप खीरे का इस्तेमाल किस तरह से अपने स्किन केयर रूटीन में कर सकते हैं-

गर्मी में अपनी स्किन को फ्रेश और हाइड्रेट बनाए रखने के लिए खीरे का फेस मास्क बनाया जा सकता है। खीरे का फेस मास्क बनाने के लिए आप आधे खीरे को एक चम्मच दही के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें।

अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीबन 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में, ठंडे पानी से धो लें।

खीरे का स्क्रब

खीरे की मदद से स्क्रब बनाना भी अच्छा माना जाता है। यह आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करता है, जिससे स्किन अधिक साफ व क्लीयर दिखती है।

खीरे का स्क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले उसके खीरे को पीस लें। अब आप उसमें 2 चम्मच ओटमील और 1 चम्मच दही मिलाएं। अब आप इसे अपने चेहरे पर गोलाकार गति में धीरे-धीरे मालिश करें। 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

खीरे से बनाएं आइस क्यूब

गर्मी में अपनी स्किन को ठंडक प्रदान करने के लिए खीरे की मदद से आइस क्यूब बनाया जा सकता है। इसके लिए आप खीरे को पीसकर उसका रस आइस क्यूब ट्रे में डालें। अब इसे फ्रीज करने के लिए आप फ्रीजर में रखें। तैयार आइस क्यूब को अपने चेहरे पर रगड़ें।



Related News
thumb

चांद में भी दाग है मगर इस अदाकारा की खूबसूरती में नहीं

सबकी बारातें आईं' गाने से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जारा यास्मीन अब भले ही अपने काम को लेकर सुर्खियों में न रहती हों।


thumb

शहनाज़ हुसैन के सौन्दर्य समाधान

लेखिका शहनाज़ हुसैन, अर्न्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौंदर्य विशेषज्ञ और "हर्बल क्वीन" के रूप में लोकप्रिय हैं।


thumb

जिद्दी डार्क सर्कल्स और झुर्रियां होगी दूर, बस घर पर बनाएं इमली का ...

खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के चलते लोगों के समय से पहले चेहरे पर झुर्रियां दिखाई देती।



thumb

मॉनसून वेडिंग्स में सौन्दर्य सावधानियाँ : शहनाज़ हुसैन

क्या आप इस मानसून के मौसम में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं? बारिश के मौसम में शादी करना रोमांटिक हो सकता है लेकिन यह थोड़ा मुश्किल भी हो सकता ...


thumb

बरसात में कामकाजी महिलाओं के लिए सौंदर्य टिप्स

बरसात का मौसम आ गया है और कामकाजी महिलाओं के लिए यह समय सौंदर्य और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का है। बारिश के मौसम में ट्रैफिक जाम, वायु प्रदूषण ...