सवाल यह है कि जनता किस पर भरोसा करती है...

Posted On:- 2024-04-09




-सुनील दास

लोकतंत्र में तो सबसे बड़ा नेता वही माना जाता है, वही होता है जिसकी बात पर जनता भरोसा करती है. वह मानती है कि यह नेता कभी गलत नहीं कर सकता। जो कुछ करता है यह देश के लिए करता है। जब किसी नेता की ऐसी छबि बन जाती है तो वह चुनाव के बाद चुनाव जीतता चला जाता है, उसका कद हर चुनाव के बाद बड़ जाता है। जब भी चुनाव आता है तो मान लिया जाता है कि यह चुनाव भी यही जीतेगा।

देश के इतिहास में ऐसे नेता बहुत ही कम हुए हैं जिनकी जीत पर किसी को शंका नहीं रहती थी। पीएम मोदी भी ऐसे ही नेता है। उन्होंने पहले चुनाव में भ्रष्टाचार को ब़ड़ा मुद्दा बनाकर चुनाव जीता था। वह जनता के बीच कांग्रेस की साझा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे को ले गए। जनता से कहा कि इसके समय में कितने ज्यादा भ्रष्टाचार हुए है, इसे सत्ता में रहने को कोई हक नहीं है,यह सत्ता में रहेगी तो इसी तरह देश मे भ्रष्टाचार होता रहेगा। जनता ने उनकी बात पर भरोसा किया और कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर भाजपा के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी का सत्ता सौंप दी।

पीएम मोदी ने दूसरा चुनाव अपने काम के कारण जीता। पांच साल में जो काम किए उसके आधार पर जनता से वोट मांगा और यह भी बताया कि अगले पांच साल वह क्या करने वाले हैं । जनता ने उनको फिर सत्ता सौंप दी। अब तीसरा चुनाव देश में लड़ा जा रहा है। पीएम मोदी ने देश के लोगों को आश्वस्त कर रखा है कि तीसरी बार चुनाव जीतकर वह क्या क्या करने वाले हैं। वह दस साल मे खुद को काम के मामले में कांंग्रेस से बेहतर साबित कर चुके है।उनको अपनी जीत पर कोई शंका नहीं है। यही वजह है कि वह चुनाव के महीनों पहले से कहते आ रहे हैं कि तीसरी बार भी वही पीएम बनेंगे। पीेएम मोदी अपने आपको को हर साल बेहतर से बेहतर साबित करते जाते हैं। वहीं राहुल गांधी देश के लिए तो छोड़ो अपनी पार्टी व विपक्ष को एकजुट करने में बेहतर नेता साबित नहीं कर पाए है। 

देश को पीएम मोदी व राहुल गांधी मे से किसी एक को चुनना होगा तो वह पीएम मोदी को ही चुनेगा क्योंकि वह अपने आपको देश का ही नहीं विश्व का बेहतर नेता साबित कर चुके है। कई बार तो कांग्रेस नेता ही पीएम मोदी को मौका देता हैं कि वह खुद को कांग्रेस नेताओं से बेहतर साबित करें। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष कहां भूपेश बघेल को पीएम मोदी की टक्कर का नेता बताना चाहते थे लेकिन वाणी संयम नहीं रहने के कारण कह दिया भूपेश बघेल ही ऐसे नेता है जो नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ सकते है। यहां तो मौका कांग्रस नेताओं ने पीएम मोदी को बेहतर नेता साबित करने का मौका दिया। पीएम मोदी ने बस्तर की सभा में  खुद काे कांग्रेस नेताओं से बेहतर साबित किया।

चरणदास महंत ने भूपश बघेल की तारीफ  करते हुए यह नहीं बताया था कि पीएम मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी कांग्रेस को क्यों चाहिए। पीएम मोदी को कांग्रेस ने मौका दिया और उन्होंने इस मौके का फायदा उठाते हुए कहा है कि यह भ्रष्टाचारी है, मैंने इनको भ्रष्टाचार करने से रोक दिया है। मेरे रहते यह भ्रष्टाचार नही कर पा रहे है, इसलिए मेरा सिर फोड़ देना चाहते हैं।यानी मौका मिला तो नरेंद्र मोदी खुद को ईमानदार और कांग्रेस नेताओं को भ्रष्टाचार करने वाला बताकर खुद को कांग्रेस नेताओं से बेहतर साबित किया है. बीस साल सत्ता मे रहने के बाद बड़े से बड़ा नेता भ्रष्ट हो जाता है लेकिन मोदी पर कोई भ्रष्टाचार का आराेप नहीं लगा है इसलिए वह ईमानदार हैं और दिखते भी हैं। इसलिए जनता उनकी बातों पर भरोसा करती है। 



Related News
thumb

आरक्षण मामले में भारी तो भाजपा पड़ेगी...

लोकसभा चुानव के लिए दूसरे चरण का चुनाव हो चुका है। अब तीसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है। एक दो दिन में भाजपा व कांग्रेस की तरफ से जो बयान आए हैं


thumb

कांग्रेस को जीत का भरोसा नहीं है.......

चुनाव हो या खेल हो जीत का भरोसा होने पर ही टीम जीतती है। चुनाव बहुत सारे दल लड़ते हैं,जीतने के लिए लड़ते हैं। जितनी बड़ी पार्टी होती है, जीत का विश...


thumb

पीएम मोदी कांंग्रेस को एक्सपोज कर रहे

राजनीति मेंं सबसे बड़ा काम तो खुद को,अपनी पार्टी को, उसके काम को दूसरों से बेहतर बताने का होता है। निरंतर यह बताना होता है कि हम दूसरे दलों से कैसे...


thumb

विरासत कर पर बवाल तो होना ही था...

राजनीति में जो आक्रामक होता है, वह मजबूत माना जाता है और जो रक्षात्मक होता है, वह कमजोर माना जाता है। इसलिए चुनाव के दौरान राजनीतिक दल एक दूसरे के ...


thumb

हार के बाद जीतना जरूरी है भूपेश के लिए...

राजनीति में जैसे एक जीत के बाद दूसरी जीत का बड़ा महत्व होता है वैसे ही एक बजी हार के बाद जीत का भी बड़ा महत्व होता है।


thumb

गरीबी दूर करने के और भी कई तरीके हैं...

समाज के गरीब तबके के हर आदमी की सपना होता है कि उसकी गरीबी किसी तरह दूर हो जाए।अपनी गरीबी दूर करने वह खुद भी प्रयास करता है तथा समाज,सरकार से भी उम...